बड़ी खबर प्रशासन ने बैठकर नीम पर चलवाई कुल्हाड़ी और दीवाल पे हथौड़े।।

बड़ी खबर प्रशासन ने बैठकर नीम पर चलवाई कुल्हाड़ी और दीवाल पे हथौड़े।।

बड़ी खबर प्रशासन ने बैठकर नीम पर चलवाई कुल्हाड़ी और दीवाल पे हथौड़े।।

जिम्मेदारों ने ही प्रतिबंधित पेड़ नीम पर चलवाई कुल्हाड़ी।

शिकायत कर्ता का जिम्मेदारों ने कटवा दिया नीम का पेड़ और तोड़वा दी दीवाल।

सांडा/सीतापुर-जिम्मेदारों ने ही न्याय मांग रहे शिकायत कर्ता के नीम के पेड़ पर चलवा दी कुल्हाड़ी और हथौडों से तोडवा दी दीवाल।

       सकरन थाना क्षेत्र के रौवापुर नेवादा निवासी बैजनाथ द्वारा थाना दिवस में बैजनाथ और प्रमोद के बीच जमीनी विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें बताया गया पूर्व में उक्त जमीन की पैमाइश अभिमन्यु लेखपाल ने की थी तो प्रार्थी की जमीन प्रमोद की तरफ बढ़ी थी तो प्रमोद ने देने से इंकार कर दिया था। वहीं वर्तमान के लेखपाल राजीव श्रीवास्तव ने पैमाइश की तो मेरी तरफ निकाल दी। दोनों लेखपालों के नापने में अंतर है यह बात कही तो लेखपाल ने धमकाते हुए कहा प्रमोद थाने का चौकीदार है ।फैसला मान लो नहीं तो इतने फर्जी मुकदमें लिखा दूंगा सारी जिन्दगी जेल में रहोगे।इस लिए जमीन की अन्य टीम से पैमाइश कराने के लिए कहा गया था। बैजनाथ ने बताया जब जांच आई तो साथ में राजीव श्रीवास्तव आए और वही हुआ जो उन्होंने ने कहा था।बैजनाथ के अन्य पेड़ो के साथ नीम का पेड़ पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के इशारे पर कुल्हाड़ी से कटवा दिया गया और पक्की दीवाल भी हथौड़े से तोड़वा दी गई। जहां जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सक्त निर्देश दिए हैं की दोनों पक्षों की बात सुनकर ही व्यावहारिक निर्णय लिया जाय वहीं कुछ जिम्मेदार एकतरफा कार्यवाही कर रहे हैं। साथ ही प्रतिबंधित नीम का अवैध तरीके से पेड़ भी कटवा रहे हैं। प्रतिबंधित पेड़ काटने पर वन क्षेत्राधिकारी कमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया नीम का पेड़ काटने की सूचना मिली थी जिसके सम्बन्ध में टीम भेजी गई थी जो नीम का पेड़ कटा पाया गया लेकिन कार्यवाही के लिए उपजिलाधिकारी से बात नहीं हो पाई है।