केबीसी की हॉट सीट पर बैठने की शबाना आजमी ने जताई इच्छा

Shabana Azmi expressed her desire to sit on the hot seat of KBC

केबीसी की हॉट सीट पर बैठने की शबाना आजमी ने जताई इच्छा
Shabana Azmi expressed her desire to sit on the hot seat of KBC

दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने किसी दिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा आयोजित कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने की इच्छा व्यक्त की है। स्पेशल एपिसोड में, घूमर की स्टार कास्ट - अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और फिल्म निर्माता आर बाल्की, कौन बनेगा करोड़पति 15 (केबीसी) के सेट पर मौजूद थे। एपिसोड के दौरान बिग बी कहते हैं बदलाव के इस दौर में, देश के साथ-साथ केबीसी में भी एक बदलाव की पहले शुरुआत हो चुकी है, जिस देश की जनता हमारे स्टूडियो दर्शकों से सवाल करती है। उन्होंने कहा, देखते हैं आज भारत के किस नागरिक ने सवाल पूछा है। स्क्रीन पर चल रहे वीडियो में लोकेशन महाराष्ट्र की दिख रही है। दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी स्क्रीन पर आती हैं और कहती हैं, “आदाब अमिताभ जी। इतने सालों के बाद आखिरकार मैं केबीसी पर हूं। हालांकि यह कम समय के लिए है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं किसी दिन हॉट सीट पर बैठ सकूंगी। शबाना कहती हैं, मुझे बहुत दुख है कि मैं आप लोगों के बीच मौजूद नहीं हूं। एक्ट्रेस ने येलो कलर का टॉप पहना था और उनके साथ ब्लू कलर का स्कार्फ डाला था। फिर उन्होंने सवाल पूछा, इनमें से कौन सी पुरस्कार विजेता फिल्म एक महिला द्वारा निर्देशित है? ऑप्शन थेरू राजी, थप्पड़, गंगूबाई काठियावाड़ी और दंगल। इसका सही उत्तर दर्शकों में से एक हाउमेकर राधा गवांडे ने दिया। जवाब था राजी. अमिताभ ने कहा, राजी की निर्देशक मेघना गुलजार थीं। राजी 2018 की स्पाई थ्रिलर फिल्म थी जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म में विक्की कौशल, शिशिर शर्मा और जयदीप अहलावत भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे। घूमर में सैयामी एक पैराप्लेजिक स्पोर्ट्स पर्सन का किरदार निभा रही हैं।आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ शबाना आजमी और अंगद बेदी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।