बजरंग दल की शौर्य यात्रा का सीतापुर के प्रमुख मार्गो में स्वागत किया गया।।
बजरंग दल की शौर्य यात्रा का सीतापुर के प्रमुख मार्गो में स्वागत किया गया।।

बजरंग दल की शौर्य का सीतापुर के प्रमुख मार्गो में स्वागत किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन सीतापुर।
सीतापुर बजरंग दल की शौर्य यात्रा रात्रि करीब 10:00 बजे सीतापुर शहर के राम रिसोर्ट में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची थी प्रातः सुबह 9:30 बजे यात्रा राम रिजॉर्ट से निकाल के लखीमपुर बायपास होते हुए बिजवाड़ पहुंची उसके बाद वैदेही वाटिका पर श्री राम जी के पुत्रों लव और खुश और राम जी के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया माल्यार्पण करने के उपरांत नेशनल हाईवे बाईपास के माध्यम से श्री राणा प्रताप चौक काशीराम कालोनी पहुंचकर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके उपरांत एक्टर मनोज पांडे जी के स्मारक चौक पर पुष्प वर्षा कर वक्त उसको कुछ चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तदोपरांत राजा कॉलेज मैदान स्थित एक विशाल हिंदू जनसभा को संबोधित करते हुए भक्तों को शौर्य यात्रा निकाले जाने के विषय के बारे में विस्तार से समझाया सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह ने कहा , जाग रहा है घर घर हिंदू जाग रही तरुनाई, हिंदू हिंदू एक रहेंगे हिंदू भाई भाई।
सभा में मुख्य अतीत श्री बुद्ध प्रकाश डोडेजा जी, विशिष्ट अतीत मुकेश अग्रवाल जी हुआ नेहा अवस्थी जी ने मंच की शोभा बढ़ाई, मंच के स्वागत अध्यक्ष दीपक त्रिपाठी ने कहा ऐसे जागरण के आयोजन समय-समय में हर क्षेत्र में होने चाहिए और कहीं भी धर्म विरोधी गतिविधियां अगर देखी जाती हैं तो तुरंत उस पर अंकुश लगाना चाहिए। कार्यक्रम में संत शिरोमणी राजेंद्र दास ,आशीष शास्त्री, प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख विमल, प्रांत सह मंत्री प्रवीण जी प्रांत उत्साह संयोजक बजरंग दल महेंद्र पांडे जी वह उत्तम सिंह जी, प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख विपुल सिंह, जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जिला कार्याध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह जिला मंत्री त्रिपुरेश, जिला संयोजक अनुज भदोरिया, जिला सहसंयोजक प्रियांशु सिंह, जिला बालोपासना प्रमुख रवि मिश्र, धर्मेंद्र, उमेश बोक्सा,दुर्गावाहिनी संयोजिका बंदना , अभिलाषा, प्रज्ञा,चार्ली,कमलेश,दिलीप, विकाश आदि सैकड़ो कार्यकर्ता ने उत्साह बढ़ाया।