खेत को घास काटने गए बांकेलाल को लाठी डंडे से पीठ मुल्लू ने मुकदमा ।।

खेत को घास काटने गए बांकेलाल को लाठी डंडे से पीठ मुल्लू ने मुकदमा दर्ज।।

खेत को घास काटने गए बांकेलाल को लाठी डंडे से पीठ मुल्लू ने मुकदमा ।।

खेत को घास काटने गए दलित बांकेलाल को लाठी डंडे से पीठ मुकदमा दर्ज।

निष्पक्ष जन अवलोकन सीतापुर।

सकरन सीतापुर थाना सकरन ग्राम सभा सैदपुर बांकेलाल की साइकिल की दुकान है कुछ दिन पहले मुल्लू नाम के व्यक्ति ने साइकिल बनवाई थी जिसका पैसा बांकेलाल ने उधर नहीं किया था उसी की रंजिश मानते हुए घास काटने खेत को गए हुए बांकेलाल को मुल्लू ने लाठी डंडे से पीट दिया वाद गंदी गंदी गालियां व जान से मारने की भी धमकी दी तहरीर के आधार पर सकरन पुलिस ने मुल्लू के नाम मुकदमा दर्ज कर दिया है।