सकरन ब्लाक के एडीओ पंचायत की भाषा शैली का वीडियो वायरल।।
सकरन ब्लाक के एडीओ पंचायत की भाषा शैली का वीडियो वायरल।।

सकरन ब्लॉक के एडीओ पंचायत की भाषा शैली का विडियो वायरल।
एडीओ दिनेश यादव के बदले तेवर धमकी के लहजे मे कर रहे बात।
निष्पक्ष जन अवलोकन सीतापुर।
सकरन सीतापुर विकास खंड सकरन एडीओ दिनेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ सवाल विकासखंड में बैठे एडीओ से एक व्यक्ति कर रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है की दिनेश यादव जी किस तरीके से शिकायतकर्ता से बात कर रहे हैं साफ कह रहे हैं जो आपको करना है कर लीजिए आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे मैं विधायक ज्ञान तिवारी के गांव से बिलॉन्ग करता हूं विकासखंड में मेरा कोई भी कुछ बिगाड़ नहीं सकता अब देखना या है उच्च अधिकारी इस पर क्या लेंगे संज्ञान क्या यूं ही विकासखंड सकरन में होता रहेगा भ्रष्टाचार सवाल करने पर अधिकारी यूं ही दिखाएंगे धमकी यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस पर क्या होती है कार्रवाई ऐसे जिम्मेदारों के जुबान से ऐसी बातें शोभा नहीं देती फिर भी जिम्मेदार उच्च अधिकारी इस पर नहीं ले रहे संज्ञान लगातार विकासखंड सकरन बनी हुई है सुर्खियों में अब देखना या है सीतापुर से लगाकर लखनऊ तक बैठे उच्च अधिकारी विकासखंड सकरन में बैठे एडीओ दिनेश यादव पर क्या करेंगे कार्रवाई यह एक गंभीर विषय बना हुआ।