रिलेशनशिप को मिल रही लाइमलाइट से खुश नहीं हैं विजय वर्मा? एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए कही ये बात

Vijay Varma is not happy with the limelight the relationship is getting? Breaking the silence, the actor said this

रिलेशनशिप को मिल रही लाइमलाइट से खुश नहीं हैं विजय वर्मा? एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए कही ये बात
Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda were seen chilling together, photos went viral

जब से तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को सीरीज लस्ट स्टोरीज में देखा गया है और इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर चुप्पी तोड़ी है जब से ये कपल लाइम लाइट में बना हुआ है और आए दिन सोशल मीडिया पर इनके चर्चे होते दिखाई देते है। हर एक शख्स की निघा इनके रिलेशनशिप पर टिकी हुई है इसी के साथ पैपराजी भी इन दोनों को एक साथ स्टॉप कर इस कपल को काफी लाइम लाइट देते है। हलाकि अपने रिलेशनशिप को मिल रहे लाइम लाइट पर अब विजय वर्मा ने चुप्पी तोड़ी है और बताया कि रिलेशनशिप से मिल रही लाइम लाइट से वो बिलकुल कम्फर्टेबल नहीं है। एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि रिलेशनशिप को मिल रही लाइम लाइट विजय वर्मा को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है।उन्होंने बताया कि अब प्रोफेशनल से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ में जिस तरह लोगों का इंटरेस्ट बढ़ा है उसे लेकर वो कम्फर्टेबल नहीं है।मीडिया से हुई बातचीत में विजय वर्मा ने रिलेशनशिप को मिल रही लाइम लाइट पर बात करते हुए कहा- सबसे पहले ये मेरे लिए खबर है कि हम सबसे डिमांडिंग कपल में से एक है ये बहुत अच्छी बात है लेकिन ये जब पहली बार हुआ तो मैं इसका आदी नहीं था.. मुझे अकेले घूमने की बहुत आदत थी हम एक साथ बाहर जाते है और हमे बहुत लाइम लाइट मिलती है।एक्टर ने रिलेशनशिप और लाइम लाइट पर बात करते हुए कहा कि मुझे इतनी लाइम लाइट की आदत नहीं है.. उन्होंने कहा मैं फिर भी इसकी आदत डालने की कोशिश कर रहा हूँ.. जबकि मुझे ये चीज बिल्कुल पसंद नहीं है न ही मुझे ये आदत।आपकी जानकारी के लिए बात दे, विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की खबरें जब से सुर्खियां बटोर रही थी जब से ये कपल नई ईयर सेलिब्रेशन के दौरान गोवा में किस करते हुए स्टॉप हुआ था, जिसके बाद से ये जोड़ी लगातार मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई थी। इसी के साथ इस कपल को हाल ही में आई सीरीज लस्ट स्टोरीज 2में देखा गया था इस दौरान इस कपल की नजदीकियां बढ़ी और इनकी केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन लोगों को काफी पसंद आई इसी के साथ बता दे, तमन्ना ने इस सीरीज के जरिये अपनी नो किसिंग पालिसी भी तोड़ी थी और इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें विजय वर्मा के साथ रहना अच्छा लगता है।