विश्व अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर 44 लोगों ने अंगदान व देहदान की शपथ लिया।
*विश्व अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर 44 लोगों ने अंगदान व देहदान की शपथ लिया।* *कानपुर।* विश्व अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर आज जी.एस. वी. एम. मेडिकल कालेज के एल. टी. वन हॉल में युग दधीचि देहदान संस्थान के बैनर तले आयोजित समारोह में 44 लोगों ने देहदान-अंगदान की शपथ ली। इस अवसर पर चार दिवंगत देहदानियों के परिजनों को "युग दधीचि सम्मान" से नवाजा गया।

*विश्व अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर 44 लोगों ने अंगदान व देहदान की शपथ लिया।*
*चार दिवंगत देहदानियों को युग दधीचि सम्मान* "
*विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।*
*कानपुर।* विश्व अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर आज जी.एस. वी. एम. मेडिकल कालेज के एल. टी. वन हॉल में युग दधीचि देहदान संस्थान के बैनर तले आयोजित समारोह में 44 लोगों ने देहदान-अंगदान की शपथ ली। इस अवसर पर चार दिवंगत देहदानियों के परिजनों को "युग दधीचि सम्मान" से नवाजा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये के. जगतवीर सिंह द्रोण ने कहा कि देहदान सर्वश्रेष्ठ दान है और इसमें अभियान की महा सचिव माधवी सेंगर के परिवार ने अनूठा कीर्तिमान बनाया है। माधवी सेगर ने स्वयं अपने हाथों से अपनी माता, चाचा और अब पिता का देहदान कराया है। मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्तोष अग्रवाल ने किया। अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने उपस्थित नये संकल्प कर्ताओं को देहदान-अंगदान शपथ कराई। उन्होने अपने सम्बोधन मे बताया कि अबतक 259 लोगों का देहदान कराया जा चुका है एवं 3500 से अधिक लोगों ने देहदान-अंगदान के शपथ पत्र भरे हैं।
विशिष्ट अतिथि पं. शेषनारायण त्रिवेदी 'पप्पू , डा. प्रदीप दीक्षित, पार्षद महेन्द्र पाण्डेय व जग महेन्द्र अग्रवाल ने चारों दिवंगत देहदानियों स्व. कैलाशनाथ मेहरोत्रा स्व. दामोदर लाल दास (माधवी के पिता), स्व. विजय लक्ष्मी डावर एवं स्व. कृष्णा शर्मा के परिजनों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। आभार एनाटमी प्रमुख डा. प्रमोद कुमार ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज सेंगर द्वारा एवं संयोजन माधवी सेंगर द्वारा किया गया। यहाँ रवि तिवारी, अनिलराय, दिलीप कुमार मिश्रा,मनोज दास, पीयूष, अम्बिका श्रीवास्तव घनश्याम शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
विशेष - मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अभियान के साथ अंगदान शपथ पत्र 21 अक्टूबर 2018 को भरा था आज उन्होंने अपने अंगदान संकल्प को सार्वजनिक करते हुये समारोह में इसकी घोषणा कर सभी को अंगदान हेतु प्रेरित किया ।