अरविंद सिंह गोप ने अब्दुल अहद एडवोकेट के घर पंहुच कर उनकी माॅ के इन्तेकाल पर श्रद्वांन्जलि अर्पित की
सिरौलीगौसपुर । प्रदेश के पूर्व ग्राम्य विकास मन्त्री अरविंद कुमार सिंह गोप अब्दुल अहद एडवोकेट के घर ग्राम किन्तूर पंहुच कर उनकी माॅ के इन्तेकाल पर श्रद्वांन्जलि अर्पित किया ।
बताते चलें कि सिरौलीगौसपुर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल अहद एडवोकेट की माॅ का इन्तेकाल कल मंगलवार को हो गया था । सूचना पर पंहुचे पूर्व मन्त्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने गहरा दुःख ब्यक्त करते हुये उन्हे श्रद्वांजलि अर्पित किया ।इस मौके पर रामनाथ मौर्य अजयकुमार वर्मा बब्लू विनोद यादव इन्तिखाब आलम नोमानी आदिल आजमी गुफरान मिर्जा वेग धर्मू यादव दिलावर यादव गुडडू नोमानी आदि थे ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.