पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रपाल सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
इटावा। थाना पुलिस ने सरगना सहित 3 बाइक चोरों को असलाह सहित दबोच कर चोरी की 9 बाइक बरामद की,पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह,कोतवाल अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
वीओ:-मंगलवार को कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ चंद्रपाल सिंह ने कोतवाल अनिल कुमार की मौजूदगी में बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के तहत उपनिरीक्षक इमरान फरीद,दिनेश कुमार,अरविंद यादव, श्रीकृष्ण आदि पुलिस टीम के साथ भरथना-बिधूना मार्ग पर स्थित बहारपुर नहर पुल पर बीती रात 3 बजे करीब वाहन चैकिंग लगाए थी,उसी दौरान ऊमरसेन्डा नहर पुल की तरफ से आ रहे तीन लोग अलग अलग बाइक पर सवार होकर आ रहे थे,जिन्हें रोकने पर उन्होंने भागने का प्रयास किया मगर पुलिस टीम ने उन लोगो को मय बाइक के दबोच लिया,मौके पर पकड़े गए सरगना दूरबीन पुत्र हरनाम निवासी ग्राम डांडी बहारपुर,भरथना, संजीव उर्फ संजू पुत्र रामस्वरूप निवासी सुल्तानपुर थाना एरवाकटरा जिला औरैया,चंदन पुत्र शिवराम सिंह निवासी नियामतपुर थाना सौरिख जिला कन्नौज से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह बाइक चोरी कर बेच देते है,ऊमरसेन्डा नहर पुल के आगे खंडर में चोरी कर 6 बाइक छिपा कर रखी है,उनकी निशानदेही पर सभी 6 बाइक भी बरामद की गई।पकड़े गए बदमाशों से दो तमंचा 315 बोर,पांच जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद चाकू बरामद हुआ है।अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.