अध्यक्ष पद के लिए 71 और सभासद पद के लिए 419 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया।

by Deepak Srivastava
37 views

फर्रुखाबाद:(ब्यूरो) नगरीय निकाय चुनाव में पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन नामांकन कराने वालों की भीड़ उमड़ी। दोपहर तक अध्यक्ष पद के लिए 71 और सभासद पद के लिए 419 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया।

इसमें नगर पालिका सदर सीट से भाजपा जिलाध्यक्ष की मां, नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर से अध्यक्ष पद के लिए सांसद के भतीजे समेत अध्यक्ष व सभासद पद के घोषित प्रत्याशियों ने आखिरी दिन नामांकन कराया है। सपा के तीन, कांग्रेस, बसपा व आम आदमी पार्टी के दो-दो प्रत्याशियों ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया। भीड़ अधिक होने से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सीओ सिटी, सीओ अमृतपुर, फतेहगढ़ व शहर कोतवाल समेत पुलिस बल तैनात रहा।

Leave a Comment

You may also like