किसान के दरवाजे पर लगे पुआल मे रजिंश के चलते विरोधी ने लगायी आग
सिरौलीगौसपुर ।किसान के दरवाजे पर लगे पुआल मे रजिंश के चलते विरोधी ने लगायी आग । आग मे जल कर जानवरों को खिलाने वाला चारा तथा उसमे रखा गेंहू सहित हजारों का सामान जलकर हुआ राख ।
मामला थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम किन्तूर का है यहां सहजराम यादव के दरवाजे पर बाउन्ड्री वाॅल के भीतर जानवरों को खिलाने के लिये दो तीन ट्राली धान की पुआल लगा हुवा था ।बगल मे ही टीन सेड के नीचे करीब दो ट्राली पुआल का कटिया चारा रक्खा था जिसमे लगभग दस बारह बोरी गेंहू भी पडा था ।आग लगने से सब कुछ जल कर राख हो गया ।सहजराम ने अपने पडोसी प्रकाश पुत्र सुमिरन पर रजिंशन आग लगाकर जलाने का आरोप लगाते हुये बदोसरांय पुलिस मे शिकायत दर्ज करायी है ।
दिन मे करीब 12 बजे आग की लपटें उठने पर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया किन्तु आग की तीब्रता पर काबू नही पाया गया जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पंहुची फायर विग्रेड की मशीन से आग बुझायी गयी ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.