जिला जज व सी जे एम ने कुन्तेश्वरधाम व पारिजात का किया दर्शन व पूजन
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
जिला जज राम अचल यादव व नंदकुमार सी जे एम ने कुन्तेश्वरधाम व पारिजातधाम का दर्शन व पूॅजन सपरिवार किया ।
शुक्रवार को जिला जज राम अचल यादव व सी जे एम नंदकुमार ने सपरिवार कुन्तेश्वरधाम पंहुॅच कर भगवान भोले नाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मनवाॅछित फलो की प्राप्ति व विश्वमानव कल्यांण की कामना किया कुन्तेश्वरधाम उत्थान समिति के सदस्य संदीप मौर्या ने जिला जज श्री यादव को कुन्तेश्वरधाम के इतिहास की बुक भेंट किया तत्पश्चात विश्व प्रख्यात पारिजात वृक्ष का भी दर्शन व पूॅजन किया ।
इस मौके पर कोतवाली बदोसरांय के उपनिरीक्षक जवाहर लाल द्विवेदी विवेकानंद यादव एडवोकेट आदि उपस्थित रहे ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.