इटावा व्यापारी ने दुकान के अंदर फांसी लगाकर की आत्महत्या
इटावा ( विनय कश्यप)। टायर व्यवसाई नौरंगाबाद निवासी नासिर ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी दुकान के अंदर फांसी लगाकर की आत्महत्या।
कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्ष नगर स्थित टायर की दुकान के अंदर फांसी लगाकर व्यापारी ने की आत्महत्या , जानकारी के अनुसार नासिर सुबह टहल के आने के बाद तकरीबन 7:00 बजे अपनी दुकान के शटर को खोल अंदर घुस गया। दुकान खोलने के समय आए लड़के ने जब देखा की शटर बंद है पर लॉक नहीं लगे तो पड़ोसियों से जानकारी लेने पर पता लगा कि सुबह आपके पिताजी दुकान के अंदर आए थे। तब से अभी तक बाहर नहीं निकले लड़के ने तत्काल दुकान का शटर खोलकर देखना तो पिता को फांसी के फंदे पर झूलता पाया घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया की पोस्टमार्टम जांच के बाद सारे तत्वों के जांच करके जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाही होगी।
*बाइट:- डॉक्टर (जिला अस्पताल)*
*बाइट :-आकाश तोमर (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा)*
*ब्यूरो चीफ :-विनय कश्यप इटावा*
*मोबाइल नबर-9219881026, 9528842843,*
No Comments Yet
You must log in to post a comment.