पवित्र अभरण सरोवर की हुई सफाई
सिरौलीगौसपुर (अजय)। श्रीकोटवाधाम के पवित्र अभरन सरोवर व उसकी सीढिंयों की साफ सफाई देवीदास पुरवा के महन्त गुरूशरण दास की अगुवाई मे दर्जनों श्रद्वालु कर रहे है ।
बताते चलें कि बुधवार को देवीदास पुरवा से आये दर्जनों श्रद्वालुओ ने पवित्र अभरन सरोवर के चारो तरफ फैली गन्दगी की सफाई करने लगे जिसे देख कुछ स्थानीय लोग भी धर्म स्थल के पवित्र सरोवर की साफ सफाई मे अपना योगदान देने लगे ।इस मौके पर जयसिंह महासिंह शंकर बक्श सिंह,बृजेश सिंह रावत ,राहुल रावत , दुर्गेश सिंह, दिनेश रावत आदि ने भी साफ सफाई मे सहयोग किया है ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.