घाघरा पर नदी की कटान रोकने के लिए हो रहे प्रयास
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी(अजय रावत)। सरयू नदी घाघरा पर नदी का कटान रोकने के लिए ग्राम समूह कहारन पुरवा सनांवा बीहड़ तथा ग्राम समूह तेलवारी पर्वत पुरवा व करोनी तथा गोबरहा पंण्डित पुरवा गांवों मे नायलान क्रेट में नई ई सी बैग एवं गैबियान क्रेट में जियो बैग में आर बी एम भरकर कैटरर्स परक्यू पाइन से ग्राम सुरक्षात्मक एवं कटाव निरोधक करवाये जा रहे कार्यों का अधिशाषी अभियंता शशिकांत सिंह सहायक अभियंता राकेश भास्कर के साथ गोबरहा तेलवारी पासिन पुरवा में नदी की कटान रोकने को करवाये जा रहे परक्यू पाइन कार्यो ई सी बैग गैवियान कटर इत्यादि कार्यो के निरीक्षण के पश्चात करवाये जा रहे कार्यों में और अधिक मजदूर लगाकर निर्धारित समय से पहले समस्त कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।इस मौके पर अवर अभियंता अंकित सिंह घनश्याम बाजपेई राहुल कुमार धनंजय तिवारी प्रधान कल्लू सिंह आदि थे।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.