मध्य रात्रि बिधुत शार्ट सर्किट से दुकान का सामान जलकर हुआ खाक।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) मध्य रात्रि बिधुत शार्ट सर्किट से दुकान का सामान जलकर हुआ खाक।
औरैया जनपद के औद्योगिक नगर दिबियापुर मे थाने के पास के एन मार्केट में आज मध्य रात्रि के बाद करीब 2:30 पर विद्युत स्पार्क होने से दुकानदार की पूरी दुकान जलकर खाक हो गई जिसमें 3 डीप फ्रिज व खेलकूद का सामान जलकर खाक हो गया तथा दुकानदार का ,11 लाख के ऊपर का नुकसान हुआ है बिजली की लाइन कटने के बाद दुकान मालिक को खुद ही फायर बिग्रेड के लिए दौड़ना पड़ा तब अग्नि शमन वाहन की चार गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर 4:00 बजे के बाद काबू पाया गया जिसमें रखा हुआ एक लाख से ऊपर का कैश जल गया दुकानदार शरद मिश्रा ने बताया उनका काफी नुकसान हुआ है उन्होंने 2 दिन पहले ही किसी से दो % ब्याज पर पैसा उधार लिया था वो भी जलकर खाक हो गया
No Comments Yet
You must log in to post a comment.