पंचायत चुनाव के चलते तहसील ब्लाक मुख्यालय व बैंकों में लगा प्रत्याशियों का जमघट
भोगनीपुर कानपुर देहात l पंचायत चुनाव के चलते जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम सदस्यों के चुनाव को लेकर तहसील मुख्यालय ही नहीं ब्लॉक व बैंकों में भी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की भारी भीड़ जुट रही है l ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव के चलते चारों पदों के लिए मतदान एक साथ होना है प्रत्येक मतदाता को एक साथ चार चार पर्ची मिलेंगी नामांकन की तिथि 13 अप्रैल नजदीक आते देख ग्राम प्रधान मा जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने के उम्मीदवारों की भीड़ तहसील में पहुंच रही है जहां तहसील में कार्यरत अधिवक्ता ही नहीं स्टांप वेंडर यहां तक की टाइप मशीन रखने वाले व्यक्ति भी प्रधानी वा जिला पंचायत सदस्य लड़ रहे उम्मीदवारों से एक हलफनामा जो आम दिनों में ₹80 का बनता था चुनाव के कारण एक हलफनामा ₹500 तक की कीमत वसूली जा रही है l वही अ देता के नाम पर अमीन जो ₹100 की रसीद दे रहे हैं ₹500 तक वसूला जा रहा है वहीं जिला पंचायत शुल्क ₹250 निर्धारित की गई है वह भी 500 ₹600 प्रति प्रति प्रति वसूली जा रही है l नामांकन की तिथि नजदीक आते देख उम्मीदवार मनमाने पैसे दे रहे हैं l यहां तक की महिलाओं के जाति प्रमाण पत्र जो प्रति प्रमाण पत्र ₹50 शुल्क है जन सेवा केंद्र वाले प्रति जाति प्रमाण पत्र का 600 से लेकर ₹1000 वसूल रहे हैं l प्रधानी वा जिला पंचायती की लड़ रहे उम्मीदवार मनमाने पैसे भी दे रहे हैं l
No Comments Yet
You must log in to post a comment.