कोविड-19 का कराया गया पालन।
कानपुर(नारायण कुमार शुक्ला) कोविड-19 का कराया गया पालन। कल्याणपुर नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी राशनकार्ड धारक कोटेदार गंगाराम फौजी कोटेदार के यहां देखने को मिला कोविड-19 कि वह सभी गाइडलाइंस नियमों का पालन कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मार्क्स एवं सैनिटाइजर की उचित व्यवस्था के साथ कार्ड धारकों को सम्मानित तरीके से राशन वितरण करते हुए गंगाराम फौजी उन सभी नियमों का पालन करते हुए पाए गए ऐसे कोटेदारों को सलाम है।जिन्होने आज तक गरीबों की सेवा भी की है।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.