समीक्षा अधिकारी बनने पर शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना
हैदरगढ़ (बाराबंकी) । समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित साथी शिक्षक केशवराज सिंह का उनके ब्लॉक संसाधन केंद्र हैदरगढ़ में शिक्षकों ने स्वागत कर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। केशवराज ने 2016 की समीक्षा अधिकारी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
केशवराज ने बताया कि समीक्षा अधिकारी परीक्षा की परीक्षा के लिए प्राथमिक शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए 6 से 8 घंटे निरंतर पढ़ाई की। जिला संगठन मंत्री यूटा दीपक मिश्रा ने केशवराज को इस सफलता की बधाई देते हुए कहा कि केशव की सफलता अन्य संघर्षरत युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सराहनीय भी है। स्वागत करने वालों में धर्मेन्द्र मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, दीपक मिश्रा, मोहित सिंह, आमोद सिंह, अरविंद सिंह, देवेंद्र कुमार, शैलेन्द्र सिंह, अंजनी मिश्र, सौरभ श्रीवास्तव, उमेश ओझा, अभय रत्न, आशीष कश्यप, उमेश ओझा, शिवेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, अनूप शुक्ला आदि साथी शिक्षक उपस्थित रहे।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.