कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय से भेजा गया जेल।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय से भेजा गया जेल।
जिला बदर सपा के भाग्यनगर चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को कड़ी सुरक्षा में दिबियापुर थाने से ले आया गया न्यायालय। मंगलवार को एसओजी टीम ने किया था गिरफ्तार। मंगलवार से ही थाने के बाहर समर्थकों का उमड़ रहा था हुजूम , वही वुधवार सुबह समर्थकों का हुजूम था देखने लायक।मुख्तार अंसारी की तरह कई थानों की पुलिस के घेरे में ले आया गया धर्मेंद्र यादव को थाना दिबियापुर में उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम एवं गुंडा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य दो लोगों जिनमें प्रभात सिंह उर्फ टीटू यादव पुत्र शिव शंकर व शिवम यादव उर्फ मामू निवासी पुत्र सतीश चंद्र निवासी ग्राम ककुरिया थाना दिबियापुर के खिलाफ भी उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट पंजीकृत की गई है।और न्यायालय से इटावा जेल भेज दिया गया। वहीँ जिलाध्यक्ष के पकड़े जाने पर कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की। प्रदेश कार्य समिति समाजबादी पार्टी के सदस्य अरविंद त्रिवेदी ने कहा कि हम सरकार के इसारे पर युवजन सभा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव को पकड़े जाने की कड़ी निंदा करते हैं। और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिलापंचायत चुनाव में भाजपा अपनी कड़ी हार को देखते हुए समाजबादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी तरीके से मुकदमे माननीया मैं फसाये जा रहे हैं। जिसका हमारे कार्यकर्ता पूर्ण विरोध करते है।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.