आगरा रोड पर पुरानी छावनी के पास भीषण हादसा, मौके पर ही 10 लोगों की मौत
ग्वालियर (राजेश यादव)। ग्वालियर में आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने आज (मंगलवार) सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। ऑटो और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें नौ महिलाएं और एक ऑटो चालक है। तीन अन्य को अस्पताल ले जाया गया, उनकी हालत भी नाजुक है। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं।
ऑटो नंबर (एमपी07आरए2329) को बस (एमपी07पी6882) ने टक्कर मार दी। ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क तरफ जा रहा था। इसमें आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए रसोई बनाने का काम करते थे और उसी के लिए जा रहे थे। बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी।
ऑटो धर्मेंद्रसिंह परिहार के नाम पर है जबकि 55 सीटर बस अरुण गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड है।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.