नारी है तभी हम है-क्षेत्राधिकारी
बाराबंकी (सुधीर निगम)। मिशन शक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन जी०एस०एम० इंटर कालेज बारिनबाग में किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व व संचालन सोशल ऐक्टिविस्ट सूरज सिंह सूर्यवंश ने किया।
सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान में चलाई जा रही मिशन शक्ति सहित अन्य सेवाओं को भी विस्तृत रूप से बताया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट पंकज कुमार सिंह ने बताया-नारी है तभी हम है,नारी समाज की नींव है।उसका सम्मान और आदर सिर्फ दिखावा नहीं हमारे संस्कार में होना चाहिए।बढते अपराधों और अपराधियों से डरना नहीं है उसका हमें डटकर सामना करना है।
टिकैतनगर कोतवाली निरीक्षक आलोक वर्मा ने बताया-पुलिस आपकी मित्र है आपको कोई भी समस्या हो हमें बताइए। कोई भी आपके साथ गलत व्यवहार करता है आप महिला हेल्पलाइन नंबरों पर सुचना दिजिए आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा और गलत करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बारिनबाग चौकी इंचार्ज पशुपति नाथ तिवारी व कालेज प्रबंधक उमेश चन्द्र सिंह ने भी नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र मिश्र, शिवम् मिश्रा, उपनिरीक्षक सौम्य जायसवाल, एंटी रोमियो प्रभारी प्रिया सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.