खेत में अजगर निकलने से गाँव वाले दहसत् में।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) अजगर निकलने से गाँव में दहसत् बबीना मे धान की कटाई करते समय खेत में अजगर सांप निकलने से फैली दहशत औरैया जिले के बबीना चौकी के अंतर्गत बबीना गाँव में आज सुबह गांव के बाहर खेत में एक अजगर दिखाई दिया खेतो में काम करने जा रहे ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो सभी में दहशत फैल गई।ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस व वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर गाँव बालों की मदद से अजगर को पकड़ लिया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली गाँव के लोग खेतों में धान काट रहे थे तभी अचानक अजगर दिखाई दिया ग्रामीणों की माने तो अजगर की लंबाई लगभग 10 फीट के करीब थी यही नहीं वह काफी चौड़ा भी था।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.