इटावा NH2हाइवे पर डी सी एम जा घुसी खड़े ट्रक में
इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत NH2 पर मानिकपुर मोड़ पर औरैया से आगरा जा रही तेज गति में डीसएम खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर सहित तीन लोग डीसीएम की केबिन में फंस गए। स्थानीय लोगों ने केबिन में फंसे दो लोगों को तो निकाल लिया पर एक व्यक्ति नहीं निकाला जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम में बुरी तरह से फसें व्यक्ति को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। वहीं तीनों घायल व्यक्तियों को पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
*बाइट=पीड़ित घायल*
*ब्यूरो चीफ विनय कश्यप इटावा*
*मोबाइल नबर-9219881026,9528842843,*
No Comments Yet
You must log in to post a comment.