भाजपा नेता से हजारों रुपए की ठगी बाजी थाने में मुकदमा दर्ज
भोगनीपुर कानपुर देहात भोगनीपुर थाना क्षेत्र के बिरो हां गांव निवासी भाजपा नेता स्थानी डॉक्टर से टप्पे बाजी कर बैंक से हजारों रुपए निकाल लिए पीड़ित ने भोगनीपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है मिली जानकारी के अनुसार विरोहा निवासी डॉ विनोद पाल पुराना चौराहा भोगनीपुर में अस्पताल खोले हैं उनका खाता सिंडीकेट बैंक पुखरायां में है गत दिवस उन्होंने ध्रुव कुमार को ₹10000 निकाल कर दिए इसके दूसरे दिन बाद ₹10000 वह अगले दिन फिर 10000 वा लगातार दो दिन ₹10000 तथा फिर 16000 रुपए टप्पे बाजो ने निकाल लिए विनोद पाल जब बैंक में खाता चेक करने गए तो उनके खाते से ₹46039 निकल गए टप्पे बाजी का पता चला पीड़ित बिनोदे भोगनीपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया जिसकी जांच की जा रही है कोतवाल ने बताया कि उनका खाता नंबर व मोबाइल नंबर आईटी सेल जिला पुलिस कानपुर देहात को दिया गया है अभी तक ठप पे बाजी की घटना का खुलासा नहीं हो सका है
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.