24 को होगी किसान महापंचायत
सिरौली गौसपुर ।24 फरवरी को बाराबंकी के हरख में होनी वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने हेतू भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी ने जागरूकता रथ लेकर माफी , शेखपुर टुटरु बरौलिया, संग्राम पुरवा मरौचा, बिबियापुर सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण पर महापंचायत को सफल बनाने हेतू अपील की भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी ने कहा कि 24 फरवरी को भाकियू सुप्रोमों का बाराबंकी आगमन एतिहासिक होगा और ये महापंचायत अब तक सबसे बड़ी महापंचायत होगी ,
इस अवसर पर राधेश्याम रावत,मनोज, अमरेश, इस्माइल, रामतीरथ ननकू ,रोशन लाल शिवचंद , मुलायम सिंह आदि लोग मौजूद रहे
No Comments Yet
You must log in to post a comment.