कोटवा धाम में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़
सिरौलीगौसपुर ।बडे बाबा जगजीवन दास के 351 वें जन्म दिवस पर कोटवाधाम मे ऐतिहासिक भीड हजारों ट्रैक्टर ट्राली बस डी सी एम टेम्पो मिनी बस इत्यादि साधनों से लाखों की संख्या मे पंजाब उडीसा दिल्ली उत्तराखंड विहार प्रान्तों तथा उत्तर प्रदेश के बलरामपुर श्रावस्ती बहराइच सीतापुर लखीमपुर रायबरेली लखनऊ सुल्तानपुर बलिया अम्बेडकर नगर गोरखपुर उन्नाव कानपुर इत्यादि जनपदों से लाखों की संख्या मे श्रीकोटवाधाम की मांटी समर्थ साहेब की तपोस्थली पर पंहुच कर ब्रत रखकर उनका जन्म दिवस मना रहे है ।
मेले मे मिष्ठान कपडा कास्टमेटिक चाय पान विसात खाना आदि की दुकाने मेला की आर्कषण है जंहा पंहुचे लाखों की संख्या मे सत्यनामी श्रद्वालु खरीददारी कर रहे है ।
कोटवाधाम चौराहे से बडे बाबा के मन्दिर तक कोतवाली बदोसरांय पुलिस को सुरक्षार्थ कडी मशक्कत करनी पड रही है ।
मन्दिर परिसर मे तिन रखने भर की भी जगह नही मेलार्थियों के सुरक्षार्थ लगे महिला पुरूष सुरक्षा कर्मियों को परसाद चढाने वाले भक्तो को लाइन मे लगवाकर समाधि स्थल तक पंहुचाने मे कडी मशक्कत करनी पड रही है ।प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह उपनिरीक्षक आर बी सिंह जवाहर लाल द्विवेदी आदि पुलिस कर्मियों के साथ अभरन सरोवर व मेला परिसर मे लगातार गश्त कर रहे हैं ।
मेले मे चाट चाय पान जलेबी गुब्बारा आदि की जबरदस्त विक्री हो रही है ।महन्त नीलेन्द्र बक्श दास गुरू माॅ हिमागिंनी दास विशालदास अमानदास साहेब के दरबारों मे भजन कीर्तन के साथ साथ हजारो लोग धागा पहन कर गुरू मंत्र ले रहे हैं ।महन्त राजेश बक्श दास सोनी दास संजय दास के दरबारों मे जमावडा लगा हुआ है ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.