सेवा निवृत ग्राम पंचायत अधिकारी सहज राम रावत का हुआ निधन
उनके शुभचिंतकों ने किया गहरा दुख प्रकट
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।
सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत अधिकारी सहजराम रावत का हुआ निधन ।उनके अन्तिम दर्शन को रामनरेश रावत अपर जिला जज राजेश कुमार रावत शिवकुमार प्रधान रामदुलारे रावत सहित हजारों लोगों के हुजूम ने उनके दर्शन करके अन्तिम संस्कार मे भाग लिया ।
बताते चलें की ग्राम अछेछा निवासी मृदुल भाषी सहजराम रावत 2005 मे ग्राम पंचायत अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुये थे ।जिनके छः पुत्र व पोते आदि परिवार है ।बीती रात सहजराम की ह्रदय गति रूक जाने से मृत्यु हो गयी सूचना पाते ही हजारों की संख्या मे लोगों ने उनके पैतृक आवास पर पंहुचकर अन्तिम दर्शन कर उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना व शोक सन्तृप्त परिवार को ईश्वर सहन शक्ति प्रदान करे की प्रार्थना किया।
इस मौके पर उमेश रावत सन्तोष अशोक रावत गुडडू रावत राममिलन झगरू प्रसाद मंगल प्रसाद मास्टर मूलचन्द्र श्रीमति सरोज रावत सहित हजारो की संख्या मे लोग उपस्थित थे ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.