विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष ने किया देवां नगर कार्यकारणी का गठन
बाराबंकी। देवां नगर कार्यालय पर आयोजित नगर कार्यकारिणी की बैठक में जिलाध्यक्ष अरविन्द वर्मा (बब्लू) ने गोरक्ष पीठाधीश्वर परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज में आस्था व विश्वास को निष्ठा भाव से देखते हुए रमा शंकर शुक्ला को नगर अध्यक्ष देवां मनोनीत किया है। इस मौके पर देवा नगर के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई और श्री शुक्ला ने कहा परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के सामाजिक समरसता अभियान को देवा नगर के जन जन तक पहुंचाऊंगा। और हिंदुत्व जन जागरण के प्रति पूरा जीवन समर्पित करूंगा।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.