सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत एक घायल पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम
भोगनीपुर कानपुर देहात भोगनीपुर थाना क्षेत्र के बाबा होटल चौराके पास काम की तलाश में आए दो मजदूरों को सड़क पार करते समय डीसीएम ने रो द दी या इसकी एक की मौके पर मौत हो गई दूसरा घायल हो गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है रायबरेली निवासी शफीक वा खली वाहन से बाबा होटल चौरा के सामने उतरकर मजदूरी के लिए सड़क पार कर रहे थे तभी पीछे से आ रही डीसीएम ने बुरी तरह कुचल दिया जिससे सफीक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खली घायल हो गया पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है कोतवाल राम बहादुर पाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा
No Comments Yet
You must log in to post a comment.