सपा सरकार जाते ही बाराबंकी के विकास का पहिया हुआ ठप्प : रामनाथ मौर्य
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन के क्रम मे ग्राम श्रीकोटवाधाम मे महिला घेरा का कार्यक्रम निवर्तमान ग्राम प्रधान व पार्टी की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मिथलेश तिवारी की अगुवाई मे हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी रामनाथ मौर्य ने महिला घेरा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत किसान विरोधी नीतियों का बखान करते हुये उपस्थित समूह से आगामी 22 के चुनाव मे अखिलेश यादव को मुख्य मंन्त्री बनाने कि लिये गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करने की अपील किया ।उन्होने कहा कि सपा का शासन काल समाप्त होने के बाद से बाराबंकी जनपद के विकास का पहिया ठप्प हो गया पूरे देश व प्रदेश मे अराजकता का माहौल है ।इस मौके पर इन्तिखाब आलम नोमानी जिलाध्यक्ष अल्प संख्यक सभा अमरेन्द्र कुमार सिंह बब्लू ब्लाक अध्यक्ष सोनू यादव सेक्टर प्रभारी सुधीर सिंह सतीश यादव शक्ती तिवारी रामफली सहित दर्जनों महिलायें घेरा कार्यक्रम मे उपस्थित रहीं ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.