पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हुआ आरोपी, SP ने दारोगा को किया सस्पेंड
कानपुर देहात ( अंकित तिवारी )
देहात जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के सिकंदरा कोतवाली क्षेत्र में आरोपी अंकित ने पुलिस को चकमा देते हुए जिले की माती कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया है. अंकित ने 2 दिन पूर्व एकतरफा प्रेम के चलते अपनी भाभी पर तेजाब डाल दिया था, जिससे वह बुड़ी तरह झुलस गई थी. वहीं, आरोपी अंकित को घटनास्थल पर भीड़ ने पीट- पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया था. इसके बाद दारोगा रामकिशोर और सिपाही मोहित यादव पीआरडी के एक जवान के साथ उसे कोर्ट में पेश कराने लाए थे, जहां अचानक आरोपी अंकित मौका देख कर फरार हो गया.
तत्काल कार्रवाई के आदेश दे दिए
इसके बाद दारोगा सिपाही समेत माती पुलिस चौकी की पुलिस ने भी अंकित की काफी तलाश की. लेकिन अंकित नहीं मिला. इसके बाद तत्काल मामले की जानकारी अकबरपुर कोतवाल को दी गई. इसके बाद अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, मामले की जानकारी मुकदमे से संबंधित कोतवाल ने पुलिस कप्तान को दी. इसके बाद पुलिस कप्तान ने कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दे दिए.
कार्रवाई करने की बात एसपी ने कही है
वहीं, इस मामले में एसपी केशव कुमार चौधरी ने दारोगा व सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही एसपी केशव चौधरी ने बताया कि आरोपी अंकित की गिरफ्तारी के लिए दो थाने की पुलिस फोर्स को लगा दिया गया है, जो उन सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जहां अंकित छुप सकता है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा. साथ ही साथ आरोपी के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में भी एक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, इस घटना में अन्य लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने की बात एसपी ने कही है
No Comments Yet
You must log in to post a comment.