बहन को छेड़छाड़ से मना करने पर आरोपी द्वारा भाई की पिटाई
भोगनीपुर कानपुर देहात भोगनीपुर थाना क्षेत्र के गुलाटी भट्ठा हलधरपुर में युवक व उसके साथियों द्वारा युवती को छेड़छाड़ से मना करने पर दबंगों ने भाई की पिटाई कर दी मेहरा निवासी कल्याण सिंह पुत्र भड़काऊ ने बताया कि वह व उसकी बहन प्रेमा गुलाटी भट्ठे हलधरपुर में काम करते हैं ट्यूबवेल से पानी भर कर ला रही थी तभी फरेरा पुर निवासी रामू पुत्र तुलसी छेड़छाड़ करने लगा हाथ पकड़कर खींचने लगा मना करने पर प्रेमा को बचाने आया उसके भाई कल्याण सिंह की भी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी जिससे कल्याण सिंह घायल हो गया पीड़िता ने भोगनीपुर थाने में तहरीर दी है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रामू को गिरफ्तार किया है
No Comments Yet
You must log in to post a comment.