आरक्षित जमीन से अवैध कब्जे को हटाया गया
सिरौलीगौसपुर । मेलारायगंज मे घूर गडढे की जमीन पर दशकों से अवैध रूप से कब्जा किये एक ब्यक्ति का राजस्व व पुलिस टीम ने जे सी बी से अतिक्रमण हटवाते हुये आरक्षित जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया ।
मेलारायगंज के पवन वर्मा की शिकायत पर उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान के आदेश के क्रम मे बुधवार को राजस्व निरीक्षक स्वामीनाथ सोनी लेखपाल सियाराम शुभेन्द्र अवस्थी मो0 इद्रीस व कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने घूर गडढा की आरक्षित जमीन गाटा संख्या 473 पर उसी गांव के रामहरख नामक ब्यक्ति वर्ष 2003 से अवैध कब्जा किये हुये थे ।राजस्व प्रशासन ने 115 सी की भी कार्यवाही की उसके बावजूद अवैध अध्यासन नही हटा रहा था । राजस्व व पुलिस टीम ने अवैध कब्जा हटवाते हुये रामहरख सहित तीन लोगों को शांति भंग मे गिरफ्तार कर कोतवाली बदोसरांय ले गयी है ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.