भोगनीपुर कस्बे में 10 वर्षों से सर्विस रोड बनाने का मसला अधर में लटका हुआ था
भोगनीपुर कानपुर देहात भोगनीपुर कस्बे में 10 वर्षों से सर्विस रोड बनाने का मसला अधर में लटका हुआ था कस्बे वासियों को भारी परेशानी हो रही थी जिस पर नागर कोने सड़क परिवहन मंत्री तक फरियाद की जिस पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने एनएचआई के क्षेत्रीय निदेशक कानपुर को 2 मई के अंदर सर्वे देर बनाने के लिए आदेशित किया वही सर्विस रोड में दो मजारे पड़ने के कारण खुदाई नहीं हो पा रही थी जिस पर काम रुका हुआ था डीएम के निर्देशन पर एसडीएम भोगनीपुर दीपाली भार्गव वासियों प्रभात कुमार ने मौके पर जाकर पैमाइश करा कर दोनों विवादित मजारों को हटाकर खुदाई का काम चालू कराया सोमवार से भोगनीपुर की पूरी तरह की सर्विस रोड का काम चंदापुर मोड़ से शुरू हो गया ज्ञात हो कि भोगनीपुर गांव में लगभग 12 वर्ष पूर्व फ्लाईओवर का निर्माण हो गया था भूमि विवाद होने के कारण पूरी तरह की सर्विस रोड नहीं बन पाई थी जिस कारण दोनों तरफ के वाहन दाहिनी तरफ ही सर्विस रोड से निकलते थे एक ही साइड से बाहर निकलने के कारण हमेशा जाम लगा रहता था परेशानी को देख कर ना कर को ने कई बार तहसील दिवस व जिलाधिकारी को भी ज्ञापन देकर सर्विस रोड निर्माण की मांग की थी जिस पर जिलाधिकारी ने सर्विस रोड का निर्माण का काम चालू कराया एनएचएआई कि कई संस्थाओं बीसीएल ने कालपी की तरफ से सर्विस रोड की खुदाई शुरू कर दी है रोड बनने से वाहनों को परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी
No Comments Yet
You must log in to post a comment.