डीएम ने गरीब चरवाहो को वितरित किए कंबल
कानपुर देहात (अंकित तिवारी)
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ जब झींझक रूरा मार्ग से गुजरे तो वहां इस मार्ग पर कुछ गरीब चरवाहे बकरियों को चराते दिखें तो जिलाधिकारी ने अपनी गाड़ी से गरीबों को कंबल दिए इसी दौरान नहर के उस पार से सुदामा नामक एक वृद्ध व्यक्ति की आवाज आई साहब हमें भी ठंड लगती है कंबल दे दीजिए डीएम ने कहा कि कंबल तो दे दूंगा लेकिन आप तो उस पार हैं उस वृद्ध ने फिर कहा कि साहब कुछ भी हो हमें कंबल की आवश्यकता है यह सुन जिलाधिकारी ने वहां पर मौजूद व्यक्तियों से पूछा कि कोई व्यक्ति तैर लेता है क्या उसमें से एक व्यक्ति ने कहा कि साहब हम तैर कर उसे कंबल पहुंचा देंगे फिर क्या था वह व्यक्ति नहर में कूदकर सुदामा को कंबल देकर आया जहां एक और जिलाधिकारी की कंबल वितरण व्यवस्था दिखी वहीं एक गरीब की एक गरीब के सहयोग के लिए भी दरियादिली दिखी और ठंडे पानी में तैर कर गरीब तक कंबल पहुंचाया।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.