पुलिस की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार घायल
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) ।
औरैया जिले के कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड देवकली चौकी के समीप करीब 11:45 बजे पुलिस की जीप संख्या यूपी 79 जी / 0221 के चालक ने जालौन की ओर से बजाज एवेंजा बाइक संख्या यूपी 92 यू / 5401 पर सवार एक युवक एवं युवती को टक्कर मार दी पुलिस भी अपनी उल्टी साइड से सामने से टक्कर मार दी जिससे युवती 10 फुट हवा में उछल गई और इसके बाद रोड पर गिर पड़ी वहीं युवक का हेलमेट भी सिर से निकलकर दूर जा गिरा जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।पुलिस जीप का चालक इतना घबरा गया था की गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया मौके पर देवकली चौकी प्रभारी पहुंची घटना का जायजा लिया वहीं घायलों को 50 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया है।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.