समृद्धि होंडा शोरूम का हुआ उदघाटन
बाराबंकी (सुधीर निगम)। नगर में समृद्धि होंडा शोरूम का हुआ उद्घाटन, कंपनी के जोनल हेड ने फीता काटकर किया शुभारंभ. आपको बता दें कि विगत वर्षों में बाराबंकी शहर में विश्व विख्यात मोटरसाइकिल कंपनी होंडा का शोरूम समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने खुलवाया था जिसकी देखरेख उनके अनुज भाई किया करते थे किंतु किन्ही कारणों से उनका शोरूम बंद हो गया जिसके कारण इस कंपनी के ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । अपने ग्राहकों की दिक्कतों को दूर करने के लिए कंपनी ने बाराबंकी शहर में एक बार फिर से लोगों में अपना विश्वास बनाने व उनकी दिक्कतों को दूर करने के लिए होंडा कंपनी ने समृद्धि ग्रुप को शोरूम संचालन करने का जिम्मा सौंपा है जिसके क्रम में आज समृद्धि होंडा शोरूम, नाका सतरिख का भव्य शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन कंपनी के उत्तर प्रदेश जोनल हेड राजेश सिंह ने फीता काटकर किया एवं उपस्थित लोगों को कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया, आपको बता दें कि उक्त कंपनी के दोबारा शहर में संचालन से नगर वासियों में काफी जोश एवं उत्साह देखा गया ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.