सीएचसी पहुँची कोरोना वैक्सीन
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।
सीएचसी सिरौलीगौसपुर मे कोविड 19 की 700 डोज बैक्सीन कडी सुरक्षा के मध्य अधीक्षक डाॅ0 फन्तोष कुमार सिंह की निगरानी मे पंहुची जिसे बैक्सीन रखने के लिये बनाये गये कक्ष मे रखवाया गया ।
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र सिरौलीगौसपुर को दिन मे 12 बजे अधीक्षक सी एच सी पुलिस कर्मियों की कडी सुरक्षा मे लेकर अस्पताल पंहुंचे और बैक्सीन को रखने हेतु बनाये गये कक्ष मे बैक्सीन को सूरक्षित रखवाकर पुलिस कर्मी बैक्सीन की सुरक्षा मे डयूटी पर तैनात कर दिये गये है । तीन दिनों तक फ्रंट लाइन के 637 वर्करों को बैक्सीन लगायी जायेगी ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.