कंचौसी बाजार के अंबेडकर पार्क में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
औरैया (दीपक कुमार पाण्डेय) कंचौसी बाजार के अंबेडकर पार्क में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
कंचौसी आजादी के बाद पहली बार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में मौलिक अधिकार रक्षा मिशन के तत्वाधान में 26 जनवरी दिन मंगलवार को अंबेडकर पार्क में गणतंत्र दिवस मनाया गया संगठन के संस्थापक गिरीश सिकरवार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क की मूर्ति पर माला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की अंबेडकर पार्क में आयोजित गोष्ठी में संगठन के संयोजक दिनेश चंद्र कुशवाहा ने गणतंत्र दिवस की महत्वा पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि संविधान की भावनाओं को अक्षुण्य रखने के लिए एकजुट होकर संघर्ष किया जाए नंदू शर्मा ने गणतंत्र दिवस की विशद व्याख्या करते हुए उसकी मजबूती पर बल दिया आशीष गुप्ता अशोक कुमार राठौर शिवम पांडे सोनू दुबे जगदीश चंद्र धीरू तिवारी विमलेश तिवारी बिहारीपुर श्याम सुंदर मुन्ना खान प्रधान विनोद कुमार संतोष कुमार मुन्ना तिवारी रामकुमार शब्बीर रामकली नौबत सपेरा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.