समाजसेवी राजकुमार यादव ने जरूरतमंदो में बांटे कंबल
बाराबंकी (सुधीर निगम)। कड़कती ठंड को देखते हुए। गरीब जरूरतमंदों में समाजसेवी राजकुमार यादव ककराह निवासी ने ग्राम पंचायत छंदवल के पूरेअमेठिया, कटैया, बड़ी छंदवल में 150 कंबल बांटे।सर्दी में ठिठुरते गरीबों असहायों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। कम्बल वितरण कर खुले आसमां के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता ख़त्म नहीं हुई है। आज भी समाज में एक दूसरे के दर्द को महसूस करने वाले लोग मौजूद हैं।
समाजसेवी राजकुमार यादव ने बताया कि बुजुर्ग बेसहारों के मदद के लिए हमेशा खड़ा हूं ओर हमेशा खड़ा रहूँगा । कंबल पाकर गांव के लोगों के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल रही थी । लोगों ने समाजसेवी राजकुमार यादव को खूब दुआएं एवं आशीर्वाद दिया। इस मौके पर राजकुमार यादव एवं सचिन कुमार यादव , गुड्डू रावत , अजय रावत आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.