सब्जी बाजार से चोरों ने पार की बाइक
कानपुर देहात थाना बरौर क्षेत्र के कल ऐनापुर राम निवासी रमेश सिंह पुत्र श्री सुंदर सिंह ने बताया कि वह सब्जी लेने के लिए अपनी मोटरसाइकिल यूपी 77 एम 1499 जोकि उसकी स्वता मोट की मोटरसाइकिल है लेकर डीग बाजार मैं सब्जी लेने गया था जहां से चोरों ने चकमा देकर उसकी बाइक चोरी कर ली जिसकी जानकारी उसने देवीपुर चौकी इंचार्ज को दी है वही चौकी इंचार्ज देवीपुर से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जल्द से जल्द चोर को पकड़ने की बात कही है
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.