केन्द्र प्रभारी से मारपीट करने वाले दो युवकों के विरूद्व मुकदमा दर्ज
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । विपणन धान क्रय केन्द्र बदोसरांय पर बीती शाम को केन्द्र प्रभारी से मारपीट करने वाले लोगों के विरूद्व विभिन्न धाराओं मे कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने दो युवकों के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
बताते चले कि विपणन धान क्रय केन्द्र बदोसरांय पर कल शाम को ग्राम मरकामऊ के फंजय व अरविंद जायसवाल द्वारा केन्द्र प्रभारी तेजभान सिंह से धान तौल को लेकर अभद्रताकरते हुये मारपीट किया व सरकारी कार्य मे बाधा पंहुचायी जिसकी तहरीर एस एम आई द्वारा थाने पर 18 जनवरी को दी गयी थी जिसपर कोतवाली बदोसरांय मे मुकदमा पंजीकृत कर दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.