एस सी एस टी एक्ट को लेकर सौंपा ज्ञापन
औरैया ( दीपक कुमार पाण्डेय)।
Sc-st एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए प्रत्येक माह कि 19 तारीख को जन जागरण समिति द्वारा जिला मुख्यालय औरैया पर दिए जाने वाले धरने के क्रम में आज 19 जनवरी 2021 को महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत को संबोधित 29 वां ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी कलक्ट्रेट औरैया श्री छोटे लाल जी को सौंपा गया ज्ञापन में मांग की गई है की इस एक्ट का दुरुपयोग रोका जाए एवं 26 जनवरी 2016 के बाद एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत जितने मुकदमे लिखे गए है। उन सभी की निष्पक्ष जांच कराई जाए झूठा मुकदमा लिखाए जाने वालों से सरकारी रकम वापस ली जाए। एवं जिस व्यक्ति के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाई गई है। उसे सरकारी मुआवजा दिया जाए आज के ज्ञापन में महेश पाण्डेय संत कुमार तिवारी राम रतनपाल सुरेश सिंह कुशवाहा सुरेश सिंह राजपूत बलराम सिंह भदौरिया गिरीश सिकरवार मिलन चौबे बरेन्द्र बाजपेई कमलेश नारायण दुबे दिनेन्द्र पाण्डेय अनुज पाण्डेय व्यास मुनि पाण्डेय अविनाश चन्द दुबे उपस्थित रहे, जन जागरण समिति के मीडिया प्रभारी रामनरेश तिवारी ने बताया की अगला धरना 19 फरवरी 2021 को दिया जाएगा समिति के अध्यक्ष महेश पांडे ने बताया कि जब तक इस एक्ट का दुरुपयोग रोकने हेतु संशोधन नहीं हो जाता तब तक लगातार धरना दिया जाता रहेगा।औरैया में देवेंद्र गुप्ता प्रियम कांत पाल द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया अजीतमल में आसाराम निषाद पूर्व प्रधान द्वारा बिधूना में पुष्पेंद्र शुक्ला एडवोकेट द्वारा अछल्दा में अखिलेश शर्मा दंगल सिंह भदोरिया कप्तान सिंह राजपूत रामनरेश अशोक दीक्षित रजनीश पांडे पातीराम राजपूत अशोक शर्मा रामबाबू राजपूत द्वारा ज्ञापन दिया गया सहार में प्रमोद सविता द्वारा ज्ञापन दिया गया।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.