गरीबो मजलूमों किसानों नवजवानों के सबसे हिमायती नेता थे बाबू अनन्त राम जायसवाल : राम दुलारे रावत
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
समाजवाद का परचम लहराने वाले एंव भारत के पूर्व प्रधान मन्त्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर जी के करीबी पूर्व राज्य सभा सदस्य स्वर्गीय अनन्तराम जायसवाल की छठी पुण्य तिथि श्रीकोटवाधाम चौराहे पर स्थित श्रीमती गुडिया देवी के आवास पर पासी उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार रावत नन्हा की अगुवायी व चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी के संचालन मे श्रद्वांन्जलि सभा हुयी ।
श्रद्वांन्जलि सभा मे विचार ब्यक्त करते हुये स्वर्गीय अनन्तराम जायसवाल के करीबी नेता रामदुलारे रावत ने कहा गरीबो किसानो नवजवानो के सबसे बडे हिमायती थे बाबू अनन्तराम जायसवाल जिन्होंने स्वर्गीय रामसेवक यादव अशर्फी लाल यादव श्यामलाल यादव प्रदीप यादव जंगबहादुर वर्मा जैसे दिग्गज समाजवादी नेताओ के साथ जीवन पर्यन्त गरीबों को न्याय दिलाने शिक्षा सडक शुद्व पेय जल हेतु इंण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प आदि ब्यवस्थाओं के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसी ब्यवस्थायें ग्रामीण क्षेत्र को मुहैय्या करायीं ।
स्वर्गीय अनंतराम जायसवाल जी के सैकडों अनुयायी आज भी बाबू जी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों पर चल कर गरीब मजलूम ब्यक्ति को हक हकूक दिलाने के लिये प्रयासरत रहते है । श्री रावत ने कहा कि वरिष्ठ नेता कुॅवर रामवीर सिंह व अशर्फीलाल यादव जी के पुत्र विजय कुमार यादव एडवोकेट आज गरीब मजलूम ब्यक्ति के लिये संघर्ष करते चले आ रहे है ।
इस मौके पर कवि एंव सेवानिवृत्त अध्यापक प्रेमनरायन वर्मा प्रेम जी ने अपनी कविता के माध्यम से स्वर्गीय अनंतराम जायसवाल जी को श्रद्वान्जलि देते हुये उपस्थित लोगों का आहवान किया कि राजनीति गर करो तो स्वर्गीय अनन्तराम बाबू व स्वर्गीय मास्टर अशर्फीलाल यादव जी जैसी करो देश का भाग्य संभल जायेगा ।
इस मौके पर विजय कुमार यादव एडवोकेट प्रमोद रावत नन्हा दिनेश रावत विनोद कुमार रावत प्रधान चन्द्रभान रावत प्रधान अजय कुमार रावत अज्जू आदि ने विचार ब्यक्त किया ।
श्रद्वान्जलि सभा मे गरीबे गौतम साहेब शरन रामकरन रावत नेता रामशरन रावत गनेश रावत रामचन्दर रावत लवलेश रावत कविता यादव सविता रावत कमला देवी सहित सैकडों अनुयायी उपस्थित रहे ।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.