माता की पुण्यतिथि पर समाजसेवी आदिल काजमी ने 251 जरूरतमंद को दिया कम्बल
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ग्राम सभा साहनी मऊ में समाजसेवी आदिल काजमी के द्वारा अपनी माता
की पुण्यतिथि पर जररूत मंद लोगो मे कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने गरीब बेसहारा महिलाओं और बुजुर्गो को अपने हाथो से कम्बल ओढ़ा कर गरीबों की इस कड़कड़ाती सर्दी में मदद की। इस मौके पर श्री अरविंद गोप ने कहा कि जो कार्य सरकार को करना चाहिए,वह काम समाजसेवी लोग कर रहे हैं, सरकार केवल पूंजीपतियों के साथ है गतीबो की सुध लेने वाला कोई नहीं है हम सब के नेता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के कार्यकाल में हम लोगों ने हर ब्लाक स्तर पर गरीबों के लिए कम्बल वितरण और अलाव कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चलाया गया था।लेकिन मौजूदा सरकार के पास गरीबों के लिए कोई कार्यक्रम नहीं ।आप सभी का आशीर्वाद रहा तो 2021 में अखिलेश यादव जी की सरकार बनते ही पुना गरीबों और किसानों के चेहरे पर मुस्कान आयेगी।और प्रदेश खुशहाल होगा।इसी क्रम में तहसील स्तर के सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया।इस कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मौजूद लोगों में निहाल काजमी असद काजमी राहिल काजमी विनोद यादव, इंतखाब आलम नोमानी,हशमत अली गुड्डू, वासिफ एडवोकेट,सुहेल कटका,प्रधान विनोद यादव,गुफरान मिर्जा, माता प्रसाद,विजय कुमार,बाबू लाल रावत,पूर्व पूर्व अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, फरीद अंसारी अंकुर यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.