आई टी आई भवन किन्तूर का निरीक्षण किया गया
सिरौलीगौसपुर ।जिलाधिकारी डा0 आदर्श सिंह के निर्देश के क्रम मे तीन सदस्यीय टीम ने कल्याणी नदी पर सदेंवा गांव के पास पुल कस्तूरबा बालिका विद्यालय महमूदाबाद अलीनगर रानीमऊ सरयू नदी घाघरा पर चल रहे स्पर निर्माण तथा आई टी आई भवन किन्तूर का निरीक्षण किया ।
शनिवार को उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान खंण्ड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर कमलेश कुमार सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अजीत कुमार पटेल के साथ सफदरगंज के निकट सदेंवा गांव के पास कल्याणी नदी पर बनाये जा रहे पुल का निरीक्षण बारीकी के साथ किया और गुणवक्ता की परख हेतु सेम्पुल नमूना लिया जिसे गोपनीय कोड नामित करते हुये जिला अर्थ संख्याधिकारी कार्यालय भेजेंगे । तत्पश्चात कस्तूरबा बालिका विद्यालय महमूदाबाद के निरीक्षणो परांन्त अलीनगर रानीमऊ तटबांध सरयू नदी घाघरा पर बाढ खंण्ड बाराबंकी द्वारा 11 करोड रूपये की लागत से बनवाये जा रहे स्परों के निर्माण का कार्य तीन सदस्यीय जांच टीम ने बारीकी के साथ देखा इस मौके पर अवर अभियन्ता अंकित सिंह राहुल नरायन घनश्याम आदि बाढ खंण्ड के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे तत्पश्चात जांच टीम ने करोडों रूपये की लागत से ग्राम किन्तूर मे बने निष्पर्योज पडे आई टी आई भवन को देखा ।जो आधा अधूरा पडा हुआ है ।जांच टीम अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपे गी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.