करंट लगने से युवक को लगा भयंकर करंट : मौत
औरैया(दीपक कुमार पाण्डेय) नव युवक को लगा भयंकर करंट : मौत कस्बा थाना दिबियापुर के दुर्गा मंदिर के पास संजय नगर का हैं जहाँ पर प्रदुम्न उर्फ शिवम कुमार पोरवाल पुत्र सुरेश चंद्र पोरवाल निवासी मोतीगंज भरथना जिला इटावा जो की अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर टाउन एरिया में काम करता था कंप्यूटर ऑपरेटर था दिबियापुर में नौकरी करता था जिसको पंखे से भयंकर करंट लगने से युवक की मौत हो गयी। युवक में संभावित जान होने के दृष्टि से आस पास के लोगो के द्वारा बहुत ठोकने पीटने के बाबजूद भी नही बचा सके युवक को गाड़ी से अस्पताल ले जाते समय एसएचओ राम सराय की उंगली चोटिल होने के बावजूद भी अपनी गाड़ी में लिटा कर तत्काल उसे हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन बहुत देर हो चुकी थी फिर भी युवक को नही बचा सके।असमय मौत की सूचना पर परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ कम समय मे मृतक युवक ने अपने शांत व सरल स्वभाव के कारण सबके दिलों में बना ली थी जगह मौके पर दिबियापुर थाने से एसआई मो शाकिर व एसआई मुकेश ने शव का पंचायतनामा भरके विधिक कार्यवाही व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लगे
No Comments Yet
You must log in to post a comment.