कोतवाली टिकैतनगर में जी०एस०एम० इंटर कालेज की कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के साथ नारी सशक्तिकरण पर गोष्ठी की गई
बाराबंकी (सुधीर निगम)। गोष्ठी की अध्यक्षता सोशल ऐक्टिविस्ट सूरज सिंह गौर ने किया
छात्राओं से नारी सशक्तिकरण पर चर्चा करते हूए प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह ने बताया-पुलिस आपकी मित्र हैं। आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो आप हमारे पास आ सकतें हैं।हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।
महिला हेल्पलाइन नंबरों 112,1090,181 पर तत्काल शिकायत कर सकते हैं।आपका नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा और आपके शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
आपकी सुरक्षा के लिए हर थानों पर महिला एंटी रोमियो टीम गठित है।जो क्षेत्रों में शोहदों को सामान्य नागरिक बनकर भी अच्छा सबक सिखाती हैं।
क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह ने बताया-इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से छात्राओं के बीच उत्साह उत्पन्न होता है। पुलिस के कार्यों से परिचित होने का अवसर प्राप्त होता है।आप निसंकोच अपनी समस्याओं हम तक पहुंचाएं। हम आपके भाई हैं।
इस दौरान छात्राओं को कोतवाली का भ्रमण कराया गया जिसमें महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय,बंदी गृह,माल गृह के कार्यों को सुचारू रूप से बताया गया।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा कालेज की छात्रा काजल सिंह को कुछ समय के लिए प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। काजल सिंह ने कई फरियादियों की समस्या को सुना और उन्हें कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।
प्रभारी निरीक्षक काजल सिंह ने टिकैत नगर तिराहे का भ्रमण भी किया। बिना हेलमेट और बिना मास्क के टहल रहे लोगों व वाहनों का चालान भी किया।
इस मौके पर प्रबंधक उमेश चंद्र सिंह, प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र मिश्र, शिक्षिका पूजा सिंह, उपनिरीक्षक सौम्य जायसवाल, उपनिरीक्षक सुभाष,एंटी रोमियो प्रभारी प्रिया सिंह, शिवम् मिश्रा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No Comments Yet
You must log in to post a comment.