तनुज पुनिया ने बंदरों को खिलाया गुड़ चना का खिचड़ी ,कमाया पुण्य
सिरौलीगौसपुर ।विगत वर्षो की भाॅति मकर सक्रांति को पन्डित दुर्गेश कुमार दीक्षित द्वारा आयोजित बंदरो के खिचडी भोज मे पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया पन्डित बेचन लाल सहित क्षेत्र के सैकडों लोगो ने बन्दरों को खिचडी व गुड चना खिलाकर पुण्य कमाई ।
श्री कोटवाधाम के बसन्ता फूफू के प्रांगण मे आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात खिचडी भोज मे स्थानीय सैकडों लोगों को भोज कराया गया और तनुज पुनिया ने नववर्ष के उपलप्क्ष मे कलेण्डर भेंट कर सम्मान किया ।इस मौके पर लवकुश पान्डेय प्रकाश पान्डेय के के बाजपेयी सूर्य प्रकाश दीक्षित गुल्ले रावत माताप्रसाद सैनी बदरूदीन आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.